Delhi Lok Sabha Election: छठें चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली में की जाएगी वोटिंग, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को मिलेगी खास सुविधा

0

Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण यानी 25 तारीख को मतदान होंगे। वोटिंग से ठीक पहले लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है, और सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। उम्मीदवार जीत के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं दूसरी तरफ, चुनाव आयोग भी वोटिंग की तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है। चुनाव आयोग मतदाताओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रख रहा है इसी कड़ी में, दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की सहूलियत के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं चुनाव आयोग ने नोडल अधिकारियों की तैनाती के साथ ही कुछ नंबर भी जारी किए हैं।

मतदान केंद्रों और मतदाताओं को मिलेगी ये सुविधा

25 मई को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। दिव्यांगजनों के लिए सभी मतदान केंद्र पर रैंप बनाए गए हैं और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई है। दिव्यांगता के कारण मतदान करने में असमर्थ वोटर्स पीठासीन अधिकारी की अनुमति से अपने किसी रिश्तेदार को मदद करने के लिए मतदान खंड तक ले जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए मददकर्ता की उम्र 18 से अधिक  होनी चाहिए। पुलिस कर्मियों और मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

मतदान के दिन 35 हजार जवान सुरक्षा के लिए जैनात किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की 46 कंपनियां, होम गार्ड, ड्रोन टीम, सीसीटीवी सर्विलांस टीमें भी तैनात रहेंगी। ड्रोन मतदान केन्द्र के अलावा आसपास की भी निगरानी करेंगे कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिये भी कई जगहों की निगाह रखी जाएगी।

बीते शनिवार से अर्धसैनिक बलों के लगभग 3500 जवान सुरक्षा में जगह-जगह तैनात हो गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव में पांच हजार होम गार्ड और अर्धसैनिक बलों की कुल 46 कंपनियां तैनात रहेंगी। छठें चरण का चुनावी शोर गुरुवार शाम से थम जाएगा दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 2600 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। 13 हजार से ज्यादा बूथों पर मतदान की व्यवस्था की जा रही है। 7 से 12 बूथ वाले केंद्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी संभालेंगे।

ये भी पढ़ें- PM Modi Interview: पीएम मोदी के पास थे 250 जोड़े कपड़े? इंटरव्यू में खुद दिया जवाब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.