Delhi Lok Sabha Election Voting: दिल्ली की मंत्री आतिशी सिंह ने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर बड़ा आरोप लगाया है आरती सिंह ने दावा किया है कि एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि जहां पर इंडिया गठबंधन के वोटर्स ज्यादा हैं, वहां वोटिंग धीरे करवानी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में शनिवार (25 मई) को लोकसभा की सभी सात सीटों पर वोटिंग होनी है आतिशी के दावे पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है चुनाव आयोग को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि दिल्ली में सुचारू रूप से मतदान हो।
आतिशी सिंह ने किया बड़ा दावा
आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि आज उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो। प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास ग़ैर-क़ानूनी, ग़ैर-लोकतांत्रिक और ग़ैर-संवैधानिक है मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा।
This is shocking. EC shud ensure smooth voting in Delhi. https://t.co/tsZIARD7Gp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 24, 2024
कौन किस सीट से प्रत्याशी
दिल्ली में बीजेपी का मुकाबला आपको कांग्रेस वाले इंडिया गठबंधन से हैं आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर मैदान में है एक तरफ अपनी पिछली 7 सेट को दौरान आने का दावा कर रही है वही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का मानना है और इस बार बदलाव है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप दोनों अलग-अलग लड़ रहे थे लेकिन इस बार दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और गुजरात में भी दोनों दलों के बीच गठबंधन बना हुआ है यह पहली बार है कि जब दोनों दल मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें– Lok Sabha Elections 2024: यूपी की इन 6 सीटों पर बीजेपी की पैनी नजर, 2019 में मिली थी शिकस्त
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।