Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में मतदान के दौरान रहेगी कड़ी सुरक्षा, पुलिस कर्मियों ने खुद लिया व्यवस्था का संज्ञान

0

Delhi Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल छठे चरण के अंतर्गत लोकसभा की सातों सीटों पर मतदान होने जा रहा है।
कल सुबह 7 बजे से दिल्ली समेत दिल्ली के 7 राज्यों में 57 लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू होगा, जो शाम 7 बजे तक जारी रहेगा। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए कुल 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला कल 1 करोड़ 52 लाख 1 हजार 936 मतदाताओं के हाथ मे है और वे कल अपना फैसला ईवीएम में के जरिये सुनाएंगे। दिल्ली में कल होने वाले मतदान के लिए 2627 जगहों पर कुल 13641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 68205 कर्मचारी तैनात रहेंगे।

दिल्ली में मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा

वहीं मतदान तक राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था और शांति बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है और मतदान से पहले पुलिस टीम ने पूरी दिल्ली में पैदल मार्च कर लोगों को यह भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से कायम है दिल्ली की जनता की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी। इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली रेंज में पुलिस टीम ने पैदल मार्च किया जिंसमें दिल्ली पुलिस के कई अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। दक्षिणी रेंज के ज्वाइंट सीपी एस के जैन ने बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी के नेतृत्व में दक्षिणी रेंज के जामिया, शाहीन बाग, ओखला, आंबेडकर नगर, संगम विहार और मालवीय नगर के अलावा तिगड़ी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस अधिकारियों ने लिया व्यवस्था का संज्ञान

इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न महत्वपूर्ण मतदान परिसरों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का संज्ञान लिया। ज्वाइंट सीपी ने बताया कि मतदान को लेकर दक्षिणी पूर्वी जिले के डीसीपी और दक्षिणी जिले के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया और लोगों के बीच संदेश देने की कोशिश की गई कि चुनाव के दौरान हर प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है।

ये भी पढ़ें- UP Muslim Reservation News: मुस्लिमों के आरक्षण की समीक्षा में क्या-क्या करने वाली है योगी सरकार, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.