Delhi Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी 7 सीटों पर आज यानी शनिवार 25/5/2024 को मतदान चल रहा है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ जाकर मतदान दिया है। इसके बाद सीएम ने कहा कि गर्मी बहुत है लेकिन वोट करने जरूर जाइए। मेरी आप सभी से अपील है तानाशाही महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आज जरूर वोट करें।
सीएम केजरीवाल ने की जनता से अपील
मतदान शुरू होने के दौरान भी उन्होंने वोट के अपील करते हुए कहा कि मैं मतदाता भाइयों और बहनों से अपील करता हूं की रिपोर्ट जरूर डालकर आए अपने परिवार सगे संबंधी और मित्रों से भी वोट करने के लिए कहे लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका एक-एक वोट तानाशाही सोच के खिलाफ भारत के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए काम आएगा मतदान केंद्र पर जाइए और अपने वोट से बता दीजिए कि भारत में जनतंत्र है और जनतंत्र ही रहेगा।
दूसरी तरफ सपा सांसद संजय सिंह ने भी दिल्ली की जनता से ठीक वैसे ही अपील की है जैसे सीएम केजरीवाल ने किया है संजय सिंह ढाबा किया कि भाजपा सत्ता में आई तो संविधान और चुनाव समाप्त कर दिया जाएगा इसलिए जनता अपने वोट देने क्या अधिकार को बचाने के लिए वोट करें।
इन शख्सियत ने किया सुबह मतदान
केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर,पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता हर्षवर्धन,सीडीएस जनरल अनिल चौहान,वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सौरभ भारद्वाज उन मतदाताओं में रहे जिन्होंने दोपहर 12 बजे से पहले मतदान किया।
ये भी पढ़ें- कंगना के लिए पीएम मोदी ने किया प्रचार, कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।