Arvind Kejriwal के गिरफ्तारी के खबर को ED ने बताया अफवाह, दिल्ली CM को चौथा समन भेजने की तैयारी

0

Delhi liquor scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शराब नीति घोटाले में गिरफ्तारी के अफवाहों के बीच प्रवर्तन निर्देशालय अब उन्हें चौथा समन भेजने की तैयारी कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री को जो पत्र भेजा गया है, फिलहाल उसकी समीक्षा की जा रही है. जिसके बाद उन्हें चौथा समन भेजा जाएगा. साथ ही प्रवर्तन निर्देशालय ने आज केजरीवाल के आवास पर छापेमारी के दावों को भी अफवाह बताया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED अब तक 3 समन जारी कर चुकी है. जिसमें ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए केजरीवाल को बुलाया गया था. परंतु तीन समन मिलने के बाद भी ईडी के सामने केजरीवाल पेश नहीं हुए हैं. वहीं ईडी के तीनों समन का जवाब उन्होंने पत्र भेजकर दिए हैं.

आप ने लगाया ईडी पर आरोप

आम आदमी पार्टी ने ईडी के लगातार समन जारी करने के बाद दावा किया कि ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है. उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर ईडी गिरफ्तार करना चाहती है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बुधवार (3 जनवरी) को केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जाहिर किया था. आप नेताओं ने दावा किया था कि ईडी गुरुवार (4 जनवरी) को अरविंद केजरीवाल के घर पर छापेमारी कर सकती है, साथ ही उनकी गिरफ्तारी भी कर सकती है. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दावा किया था कि केजरीवाल के घर ईडी की छापेमारी हो सकती है. जिसके बाद केजरीवाल को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- नौकरी से निकालें जाने पर Supreme Court पहुंची ट्रांसजेंडर शिक्षिका, अदालत ने यूपी, गुजरात, केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

भाजपा ने साधा केजरीवाल पर निशाना

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर भाजपा ने भी पटलवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि आतिशी या आप के दूसरे नेताओं को मनोहर कहानियां गढ़ने में बहुत मजा आता है. उनके लिए विपश्यना महत्वपूर्ण हैं, कानून नहीं. मध्यप्रदेश चुनाव महत्वपूर्ण हैं, कानून नहीं. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को कानून से ऊपर मानते हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा था कि एक ऐसा केस, जिसमें एक साल से जांच चल रही है. जिसमें एक रुपया कैश, सोना, चांदी और किसी भी तरह की प्रॉपर्टी के कागज बरामद नहीं हुए. उसमें ऐसी क्या हड़बड़ी आ गई कि तीन हफ्ते में तीन बार समन भेज दिए गए.

ये भी पढ़ें- Sakshi Malik ने प्रेस वार्ता कर Brij Bhushan पर लगाए धमकी के आरोप, सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.