Delhi liquor Scam Case: क्या सिसोदिया के बाद अब अरविंद केजरीवाल भी आ सकते हैं जेल से बाहर? जमानत के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

0

Delhi liquor Scam Case: अरविंद केजरीवाल ने अपनी सीबीआई गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। अरविंद केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जल्द सुनवाई की मांग की चीफ जस्टिस ने उनसे औपचारिक ईमेल भेजने को कहा है। ED वाले केस में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे रखी है लेकिन CBI वाले केस में अभी तक जमानत नहीं मिली है। दिल्ली हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका खारिज की थी. जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने को कहा था।

PMLA केस में मिल गई थी जमानत

मनी लॉन्ड्रिंग यानी पीएमएलए केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी। हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 जून को इस आदेश पर रोक लगा दी थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई था। जहां से उन्हें 12 जुलाई को अंतरिम जमानत मिल गई थी। इस दौरान सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था इसके बाद से वो तिहाड़ जेल में ही बंद हैं।

ईडी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था इसके बाद इसी केस में 26 जून को सीबीआई ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया था।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.