Delhi Liquor Scam: कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेश, ईडी ने 7 दिन रिमांड बढ़ाने की मांग की

शराब घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज रिमांड अवधी खत्म हो गई है. जिसके बाद आज मनीष सिसोदिया राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां ईडी ने मनीष सिसोदिया की रिमांड अवधी 7 दिन बढ़ाने की मांग की. इस दौरान ईडी ने केस के बार में मिली जानकारी को कोर्ट के सामने राखा. इसी के साथ ईडी के वकील ने कहा कि एलजी के पास शिकायत किए जाने के बाद मनीष सिसोदियों ने अपना फोन बदल लिया था. वकील ने कहा कि मनीष सिसोदिया इस बात का जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि उन्होंने फोन क्यों बदला.

0

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की आज रिमांड अवधी खत्म हो गई है. जिसके बाद आज मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) राउज एवन्यू कोर्ट (Rouse Avenue District Court) में पेश किया गया. जहां ईडी ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की रिमांड अवधी 7 दिन बढ़ाने की मांग की. इस दौरान ईडी (ED) ने केस के बार में मिली जानकारी को कोर्ट के सामने राखा. इसी के साथ ईडी के वकील ने कहा कि एलजी के पास शिकायत किए जाने के बाद मनीष सिसोदियों (Manish Sisodia) ने अपना फोन बदल लिया था. वकील ने कहा कि मनीष सिसोदिया इस बात का जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि उन्होंने फोन क्यों बदला.

मनीष सिसोदिया के वकील की दलीलें

कोर्ट में बहस के दौरान मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के वकील ने कहा कि, ईडी (ED) जो भी कह रही है वे सीबीआई (CBI) अपनी भी पहले कह चुकी है. ये बस ईडी (ED) का रिमांड लेने का तरीका है. इसी के साथ वकील ने कहा कि ईडी (ED) ने अभी तक 7 दिन में सिर्फ 11 घंटे ही पूछताछ की है.

एक और एफआईआर दर्ज

बता दें कि शराब घोटाले के अलावा 16 मार्च को CBI ने AAP की ‘फीडबैक यूनिट’ से जुड़े एक जासूसी मामले में भी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. ये एफआईआर (FIR) भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज की गई है. वहीं इस FIR में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सलाहकार का भी नाम शामिल है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.