ED-CBI के रुख पर बांसुरी स्वराज बोलीं- ‘AAP को आरोपी बनाना भाजपा का ‘सियासी एजेंडा…!’

0

Delhi Liquor Policy: दिल्ली सरकार के तीन मंत्री सलाखों के पीछे अपना वक्त काट रहे है. जिनमें से दो मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को शराब घोटाल में आरोपी बनाया गया है. इस बीच दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की सचिव बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में प्रवर्तन निदेशालय के रुख पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, कि जांच एजेंसियां आम आदमी पार्टी को शराब नीति घोटाले में आरोपी बनाना चाहती है. लेकिन AAP को आरोपी बनाना बीजेपी का सियासी एजेंडा नहीं है. हम शुरूआत से कहते आए है, कि AAP के सारे नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है. जो भ्रष्टाचार के धन का इस्तेमाल पार्टी के कार्यक्रमों के दौरान कर रहे है.

‘आप’ के कई नेता घोटालों में शामिल

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी आम आदमी पार्टी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, कि शराब नीति मामले में AAP को आरोपी बनाने का फैसला जांच एजेंसियों का है. आप के कई प्रमुख नेता इस घोटाले में शामिल हैं. अगर अरविंद केजरीवाल दोषी साबित हो गए, तो वह खुद को कैसे बचाएंगे?

ये भी पढ़ें- महान फुटबॉलर Ronaldinho ने कोलकाता में किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, माँ दुर्गा की उतारी आरती

दो बड़े नेताओं की गिरफ्तारी

दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के दो शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के राइट-हैंड मनीष सिसोदिया करीब 6 महीने से जेल में है. वही, हाल ही में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले में संलिप्तता के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- पिंक कलर की ऑयस्टर ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स की जुबान पर लगे ताले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.