Sanjay Singh जेल में मनाएंगे दिवाली, कोर्ट ने 18 नवंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

0

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के नए आबकारी नीति केस में अदालत ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 24 नवंबर तक बढ़ा दी है. इसके साथ ही संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल न्यायाधीश एम के नागपाल ने मजीठिया मामले में निकले प्रोडक्शन वारंट में पेशी के लिए अमृतसर ले जाने के लिए ट्रेन द्वारा 18 नवंबर की इजाजत दी है.

कोर्ट से बाहर आते संजय सिंह ने मीडिया को दिया बयान

बता दें कि न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने के बाद अदालत निकलते समय सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि ये लोग केजरीवाल को सिर्फ गिरफ्तार ही नहीं, बल्कि उनके साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का साजिश कर रहे हैं. दरअसल आप सांसद ने यह आरोप तब लगाया जब आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी आबकारी नीति मामले में समन जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Air India को धमकी के बाद आतंकी पन्नू के खिलाफ कनाडा सरकार सक्रिय, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

संजय सिंह को ईडी ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि प्रवर्तन निर्देशालय ने नई आबकारी मामले में आप सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 5 अक्टूबर को 10 अक्टूबर तक ईडी रिमांड में भेजा था. जिसके बाद 13 अक्टूबर और फिर 27 अक्टूबर उसके बाद 10 नवंबर तक संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से अब तक उनकी जमानत नहीं हो पाई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

ये भी पढ़ें- TRAI ने स्कैम कॉल और मैसेज के लिए लागू किया DCA नियम, सेंडर को मैसेज भेजने से पहले लेनी होगी अनुमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.