G-20 Summit: जी20 बैठक को लेकर राजधानी दिल्ली अब पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. बता दें कि इस बैठक को लेकर नई दिल्ली में दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे. 9-10 सितंबर को होने वाली G-20 की बैठक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगी.
जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन,ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के पीएम फिमियो किशिदो समेत दुनिया के 20 देशों के नेता शुक्रवार से तीन दिनों के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे. इसी के साथ अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, बुनियादी ढांचे, सतत विकास समेत तमाम बड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
कौन कौन से देश होंगे शामिल ?
जी-20 बैठक में भारत,अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, चीन, फ्रांस, जर्मनी, ब्राजील, कनाडा, इंडोनेशिया, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, तुर्किये, यूके, यूएस और यूरोपीय यूनियन हिस्सा लेने जा रहें हैं.
कौन कौन से नेता नहीं होंगे मौजूद ?
बता दें कि इस बैठक में राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे, वहीं उनकी जगह चीन के पीएम ली कियांग नेतृत्व करेंगे. गौरतलब है कि 2008 के बाद से यह पहला अवसर होगा जब चीनी राष्ट्रपति G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के वक्त शी जिनपिंग ने वर्चुअली हिस्सा लिया था. वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आ रहे हैं. उनकी तरफ से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ये भी पढ़ें- 8 साल बाद IPL 2024 में दिखेंगे Mitchell Starc, बताया क्यों नहीं लिया इतने सालों तक हिस्सा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.