Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट हादसे से पिड़ित लोगों को मिलेगा लाखों का मुआवजा, उड्डयन मंत्री ने की घोषणा

0

Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर भारी बारिश के बीच छत का एक हिस्सा गिरने से मृत्यु होने वाले व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने घटना में घायल हुए लोगों को 3-3 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है।

कब हुआ हादसा?

आज सुबह करीब 5 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) के टर्मिनल-1 पर एक बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें बारिश के कारण टर्मिनल की छत नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिर गई और लोग उसके नीचे दब गए, जानकारी के मुताबिक दिल्ली फायर सर्विस (DFS) की टीम मौके पर जरूरी कार्रवाई कर रही है वहीं, इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत और 8 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा सुबह 5.30 बजे का है अभी तक मिली जानकारियों के मुताबिक हादसे की वजह बारिश के कारण छत की शीट का नीचे गिरना बताया जा रहा है। पीटीआई के अनुसार, छत की शीट के एक हिस्से के साथ उन्हें सपोर्ट देने वाले लोहे के कुछ बीम भी नीचे आ गिरे ये मलबा टर्मिनल में खड़ी कारों समेत टैक्सियों पर गिर गया जिसके चलते उनमें बैठे कुछ लोग फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गए जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा।

ये भी पढ़ेंDelhi Rain: पहली बारिश में ही दरिया बनी दिल्ली, पानी में तैरती नजर आई गाड़ियां, जगह-जगह जलभराव

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.