Delhi Hanuman Mandir News: सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का पहला बयान सामने आया है, कल जेल से बाहर आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह बजरंग बली का आशीर्वाद लेने के लिए हनुमान मंदिर पहुंचेंगे। आज, वह अपने परिवार और अन्य पार्टी नेताओं के साथ यहां आ रहे हैं। कुछ दिन पहले सुनीता केजरीवाल हनुमान मंदिर आईं और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही अरविंद केजरीवाल के साथ यहां आएंगी।
सुप्रीम कोर्ट ने भारत को पाकिस्तान बनने से रोक दिया- आतिशी सिंह
आतिशी ने आगे कहा कि BJP को परेशानी इसलिए हो रही है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल जी को अंतरिम जमानत देकर उनके षड्यंत्र का भांडाफोड़ दिया है वरना, हम देखते थे कि कैसे बांग्लादेश, पाकिस्तान, रशिया में विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल कर सिर्फ एक नेता चुनाव लड़ता है और वो जीत जाता है सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद है, जिसने भारत को पाकिस्तान बनने से रोक दिया है।
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Atishi says, "…Yesterday, after walking out of the jail, Arvind Kejriwal said that he would come here to Hanuman Temple to seek his blessings. Today, he coming here with his family & other party leaders. Some days ago Sunita Kejriwal came… pic.twitter.com/zz07HJq804
— ANI (@ANI) May 11, 2024
हनुमान जी के आशीर्वाद से हुआ ऐसा – सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज के मुताबिक जब अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में जेल में डाला गया था, तब सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ यहां हनुमान मंदिर आएंगी। उन्हें 50 दिनों में जमानत मिल गई पीएमएलए कोर्ट जो एक चमत्कार है और हनुमान जी के आशीर्वाद से ऐसा हो सकता है बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए उन्हें अंतरिम जमनत पर 10 मई को जेल से रिहा करने का आदेश दिया था।
#WATCH | Delhi Minister & AAP leader Saurabh Bhardwaj says, "When Arvind Kejriwal was put behind bars in a false case, Sunita Kejriwal had said that she would come to here to the Hanuman Temple with Arvind Kejriwal…He got bail in 50 days in the PMLA court which is a miracle &… pic.twitter.com/UCHMstVfs1
— ANI (@ANI) May 11, 2024
ये भी पढ़ें- आरक्षण पर क्या बोले पीएम मोदी, धर्म पर कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।