Delhi Flood: राजधानी में बाढ़ से बवाल, SC के बाहर भरा पानी, CM केजरीवाल ने मांगी सेना से मदद
Delhi Flood: पहाड़ों में भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों पर देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते यमुना के आसपास के इलाकों में पानी घुस गया है. हालात ऐसे हैं कि आईटीओ, लाल किला, सुप्रीम कोर्ट जैसे इलाके पानी में डूब गए हैं. बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार भी एक्शन में आ गई है. सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को राहत शिविरों में पहुंचा रही है. वहीं, यमुना का पानी रोकने के लिए निचले इलाकों में अस्थायी बांध बनाए जा रहे हैं.
24 घंटो के भीतर कम हो सकता है जलस्तर
दिल्ली में 4 दिन से यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर है. शुक्रवार सुबह यमुना नदी का जलस्तर 208.54 मीटर दर्ज किया गया. जो खतरे के निशान से 3.4 मीटर ऊपर था. फिलहाल यमुना का स्तर थोड़ा कम होकर 208.46 मीटर हो गया है, जबकि अगले 24 घंटों में यमुना का स्तर कम होने की उम्मीद है.
#WATCH | Flood situation in Delhi: Heavy rainfall & increase in Yamuna river's water level triggers waterlogging in parts of Delhi; Latest visuals from near Supreme Court. pic.twitter.com/DhKh6kPSAM
— ANI (@ANI) July 14, 2023
सेना मदद के लिए सड़कों पर उतरी
देश की सर्वोच्च अदालत भी बाढ़ के पानी से नहीं बच सकी. सुप्रीम कोर्ट के बाहर सड़क पर पानी भर गया है. बाढ़ का पानी लाल किला, राजघाट और एमएसबीटी-कश्मीरी गेट तक पहुंच गया है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की सेना की मदद मांगी. जिसके बाद सेना की इंजीनियरिंग कोर की टीम मैदान में खड़े हो गए हैं. आप मंत्री सौरभ रिचर्ड्स के मुताबिक, आईटीओ के पास 12 नंबर रेगुलेटर हिट से बाढ़ का पानी आ रहा है. उन्होंने कहा कि रेगुलेटर को आज ठीक करा दिया जायेगा.