Delhi Flood: हथिनी कुंड से छोड़ा गया दिल्ली के लिए दोगुना पानी, 36 घंटों में राजधानी पहुंचेगी ‘तबाही’!

0

Delhi Flood:  भारत में इस बार मानसून ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जहां उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान पहाड़ों पर देखने को मिला है, जहां मॉनसून ने स्थानीय लोगों को सबसे गहरे जख्म दिए हैं. पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों पर देखने को मिल रहा है. वहीं पंजाब और हरियाणा के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में फिर बाढ़ का खतरा

पिछले दिनों दिल्ली में हुई तबाही का मंजर अभी कोई भूला नहीं है कि एक बार फिर दिल्लीवासियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जी हां, दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जहां खबर है कि हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से एक बार फिर पानी छोड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार, यह पानी पिछली बार से दोगुना है. बैराज से 2 लाख 9 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है, जिससे यमुना का जलस्तर पहले से और बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: 500वें मैच में ऐतिहासिक शतक के बाद सोशल मीडिया पर छाए King Kohli, दिग्गजों ने दी बधाई

36 घंटे में दिल्ली पहुंचेगी ‘तबाही’!

बता दें कि यमुना में छोड़ा गया यह पानी अगले 36 घंटों में दिल्ली पहुंच जाएगा, जिससे निचले इलाके फिर से पानी में डूब जाएंगे. वहीं, बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को यमुना से दूर रहने की चेतावनी दी है. इससे पहले भी दिल्ली में यमुना का जलस्तर 208 मीटर तक पहुंच गया था, जो अब तक का रिकॉर्ड है. बारिश के कारण एक बार फिर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. शुक्रवार रात 10:00 बजे यमुना का जलस्तर 205.48 मीटर दर्ज किया गया, जो लगातार बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.