Delhi Excise Policy: अरविंद केजरीवाल ने फिर किया राउज एवेन्‍यू कोर्ट का रुख, ब्लड शुगर लेवल कम होने का दिया हवाला

0

Delhi Excise Policy: शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में तिहाड़ की रोटी खा रहे दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर राउज एवेन्‍यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सीएम के वकीलअभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि नियमित तौर पर केजरीवाल के शुगर लेवल की जांच की जानी चाहिए। कोर्ट ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए इस पर जांच एजेंसी ईडी से जवाब मांगा है।

केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल हुआ कम

अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि केजरीवाल का शुगर लेवल लगतार उपर-नीचे  हो रही है। गिरफ्तारी से पहले जिस डॉक्टर से उनकी जांच होती थी, उस डॉक्टर से हफ्ते में तीन दिन में वर्चुअली कंसल्‍ट करने की इजाजत अरविंद केजरीवाल को दे दी जाए। केजरीवाल के वकील ने कहा कि ED हिरासत के दौरान केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल 46 तक आ गया था। सुनवाई के दौरान ED ने केजरीवाल की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है।ED के वकील ने कहा कि जेल में डॉक्टर्स है उनकी जांच वहां भी की जा सकती है। राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को 2 बजे की जाएगी।

जेल से कैसे चलेगी सरकार?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने एक दिन पहले ही यह बताया था कि अरविंद केजरीवाल हर सप्‍ताह दो मंत्रियों को जेल में बुलाएंगे और उनके विभागों में काम की प्रगति के बारे में बातचीत करेंगे। उन्‍होंने कहा कि उचित रूप से जेल से सीएम केजरीवाल अपना काम करना जारी रखेंगे। हालांकि, डीजी (जेल) संजय बैनीवाल ने इस दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि न्यायिक हिरासत में कोई व्यक्ति राजनीतिक प्रकृति के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकता।

ये बी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कश्मीर में विपक्ष पर हमलावर हुए अमित शाह, कहा- युवाओं हाथ में अब पत्थर नहीं किताबें हैं…

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.