Delhi Excise Policy: दिल्ली के शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गुरुवार 18 अप्रैल को एक और झटका लगा क्योकि राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आरोपियों को उन दस्तावेज की लिस्ट देने का निर्देश दिया जिनकी जांच अभी पूरी नहीं हो पाई है। इससे पहले कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ाई थी।
पिछली सुनवाई में क्या दलीलें थी?
मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील मोहित माथुर ने दलील दी कि मामले में जांच पूरी करने में देरी हुई. एक अन्य आरोपी बेनॉय बाबू को मिली जमानत का जिक्र करते हुए माथुर ने कहा कि सिसोदिया अब भावनात्मक स्थिति में नहीं हैं. दरअसल, ईडी और सीबीआई दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े वित्तीय मामलों में सिसौदिया की भूमिका की जांच कर रही है।
ईडी का आरोप है?
ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है। जिसके मास्टरमांइड दिल्ली के सीएम अरविंद केजीरावल हैं पूरे मामले में केजरीवाल के साथ कई AAP नेता और मंत्री भी शामिल हैं।
हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी दी है केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।
दूसरी तरफ ईडी के आरोप पर AAP ने निशाना साधते हुए कहा था कि बदले की भावना के तहत ये सब किया जा रहा है अब लोग इसका जवाब देंगे।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: बीजेपी के घोषणा पत्र पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया कटाक्ष, जानें क्या कुछ कहा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।