Delhi Election Result 2024: नरेंद्र मोदी का गठबंधन नेता चुने जाने पर दिल्ली में बीजेपी ने इस तरह मनाया जश्न!

0

Delhi Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी बहुमत के जादूई आंकड़े से थोड़ा पीछे रह गई, लेकिन सहयोगी दलों में साथ मिलकर बनी बीजेपी की एनडीए गठबंधन को इस बार भी सरकार बनाने का जनादेश मिला है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि होने के बाद दिल्ली बीजेपी की तरफ से कल लोकसभा चुनाव 2024 का विजयोत्सव मनाया गया।

वास्तव में, शुक्रवार को संसद परिसर में हुई एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता और प्रधानमंत्री पद का दावेदार चुना गया, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी से झूम उठे। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल-नगाड़ा वादकों के साथ रेडक्रास भवन के सामने और संसद भवन के प्रवेश द्वार पर इकठ्ठा हो कर नाचते-गाते हुए दिखाई दिए इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने मिठाई बांट कर खुशियां मनाई शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दिवाली जैसा माहौल था प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद योगेन्द्र चंदोलिया एवं बांसुरी स्वराज ने आतिशबाज़ी के आनंद उठाए।

पीएम जीत पर बोले वीरेन्द्र सचदेवा

इस अवसर पर वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली एवं देश में हर ओर प्रसन्नता का माहौल है और लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते देखने के लिए आतुर हैं। सचदेवा ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे नरेंद्र मोदी ने देश दुनिया में भारत को नई गौरवमयी पहचान दी है देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरू के साथ ही विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते देखना चाहता है।

नई दिल्ली में मनाया गया जश्न 

इस उत्सव के दौरान, संसदीय क्षेत्र से विजयी प्रवीण खंडेलवाल ने लाल किले से अजमेरी गेट तक विजय जुलूस निकाला इस परेड में केशवपुरम जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल और चांदनी चौक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह के साथ हजारों कार्यकर्ता भाग ले रहे थे। सभी ने गौरीशंकर मंदिर और अजमेरी गेट चौक पर जीत का उत्सव मनाया। नई दिल्ली के विजेता सांसद बांसुरी स्वराज ने हौज खास मार्केट में जश्न मनाया, जबकि पूर्वी दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कल्याणपुरी और लक्ष्मी नगर में आतिशबाजी के साथ जीतोत्सव मनाया। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने डीसी चौक रोहिणी में आतिशबाजी का आयोजन किया। पश्चिम दिल्ली के सांसद कमलजीत सहरावत ने भी सेक्टर 19 द्वारका और जिला कार्यालय जनकपुरी में कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया।

ये भी पढ़ें- UP Assembly Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बाद टूट जाएगा कांग्रेस और सपा का गठबंधन? सामने आई बड़ी बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.