Delhi Earthquake: भूकंप के झटकों से दहली राजधानी दिल्ली, रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.2 तीव्रता

0

Delhi Earthquake: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और उसके आसपास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों से काफी देर तक धरती हिलती रही, जिसके बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर खुली जगह पर आ गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Delhi Earthquake) पर 6.2 मापी गई. इसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह भूकंप दोपहर करीब 2.53 बजे आया. नेपाल में भी इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है.

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष परी Kalpana Chawla के पिता का निधन, वसीयत में अपने शरीर को लेकर लिखी ये बड़ी बात!

दिन में दो बार आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार मंगलवार को नेपाल में दो भूकंप आए – पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 थी, जो दोपहर 2:25 बजे नेपाल में आया. बता दें कि पहला झटका दोपहर 2.25 बजे आया जिसके करीब आधे घंटे बाद दोपहर 2.51 बजे दूसरा भूकंप आया.

पिछले 24 घंटे में दूसरा बड़ा भूकंप

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 6.15 बजे उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र उत्तरी गारो पहाड़ों में करीब 10 किमी की गहराई पर था. हालांकि, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं थी. बता दें कि दिल्ली (Delhi Earthquake) में जो भूकंप लोगों ने महसूस किया उसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में देखा गया. जिसके चलते लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, आज दोपहर 2:51 बजे नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया.

ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने ध्वस्त किया Gill का ये रिकॉर्ड, Asian Games के सेमीफाइनल में पहुंची Team India

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.