Delhi Dry Day: छठ पूजा के चलते 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, AAP सरकार ने घोषित किया ड्राई डे

0

Delhi Dry Day: देश की राजधानी दिल्ली में छठ के पावन पर्व को देखते हुए बड़ा ऐलान किया गया है. यह घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने की है. जहां उन्होंने छठ पूजा (Delhi Dry Day) के अवसर पर 19 नवंबर को राजधानी में शुष्क दिवस घोषित किया है. इसका मतलब है कि रविवार को दिल्ली में शराब (Delhi Dry Day) की दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान शराब की दुकानों या दुकानों पर शराब की बिक्री नहीं की जाएगी. बता दें कि दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट ने पिछले महीने अक्टूबर से दिसंबर तक 6 ड्राई डे घोषित किए थे. जिसमें 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 24 अक्टूबर (दशहरा), 28 अक्टूबर (वाल्मीकि जयंती), 12 नवंबर (दिवाली), 27 नवंबर को बंद रहेगा. गुरु नानक जयंती). और इसमें 25 दिसंबर (क्रिसमस) भी शामिल है.

दिल्ली में प्रतिवर्ष 21 दिन शुष्क दिवस

गौरतलब है कि सरकार का आबकारी विभाग हर तीन महीने में ड्राई डे घोषित करता है. दिल्ली में साल में 21 निश्चित शुष्क दिन होते हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है. ड्राई डे पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है. इससे पहले, अरविंद केजरीवाल सरकार ने 1 जुलाई, 2023 से 30 सितंबर, 2023 की अवधि के लिए शुष्क दिनों की एक सूची जारी की थी. सूची में 29 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 7 सितंबर को जन्माष्टमी और ईद-ए-मिलाद शामिल थी.

ये भी पढ़ें-  सियासत की दुनिया में कदम रखेंगी Madhuri Dixit, 2024 के लोकसभा चुनाव में आजमाएंगी किस्मत!

ड्राई डे का पालन नहीं करने पर कार्रवाई

बता दें कि दिल्ली में त्योहारों और चुनाव के दिनों को ड्राई डे के रूप में चिह्नित किया जाता है. इस दिन सरकार मूल रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाती है. वहीं, जब लोग ड्राई डे नहीं मनाते हैं तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई भी करती है.

ये भी पढ़ें- World Cup Final मैच देखने अहमदाबाद जाएंगे PM Modi! 12 साल बाद इतिहास दोहराने की दहलीज पर Team India

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.