गृह मंत्रालय का Mohalla Clinic दवा घोटाला मामले में बड़ा फैसला, CBI को दिया जांच के आदेश

0

Delhi Drug Scam Case: गृह मंत्रालय ने शुक्रवार (5 जनवरी) को दिल्ली में दवा घोटाले मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. गृह मंत्रालय ने सीबीआई को दिल्ली के उपराज्यपाल की सिफारिश पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. दरअसल दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिकों में कथित तौर पर ख़राब दवा देने के आरोप लगे हैं. जिसके बाद एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. केंद्र सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है.

दिल्ली में एक और घोटाला

बता दें कि गृह मंत्रालय ने दवा घोटाला मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मोहल्ला क्लीनिक में फेक टेस्ट कराने के आरोपों को लेकर सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है. दरअसल उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को निजी प्रयोगशालाओं को लाभ पहुंचाने के लिए मोहल्ला क्लीनिक द्वारा ‘फर्जी’ जांच के आरोपों पर सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए थे. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक को संचालित किया जाता है. इससे पहले पिछले साल सामने आया था कि मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर नहीं आ रहे हैं. फिर भी उन्हें उपस्थित के साथ मरीजों को जांच और दवाएं लिखी जा रही थीं.

ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: Janhvi Kapoor ने खोले कई राज, एक्ट्रेस ने बताया हॉट फोटोशूट करने वाले नाम

केजरीवाल सरकार को भाजपा ने घेरा

बता दें कि जांच में पाया गया कि फर्जी मरीजों पर टेस्ट किए गए. साथ ही यह भी आरोप है कि निजी लैब की मदद के लिए मोहल्ला क्लीनिक में घोस्ट पेशेंट पर लाखों टेस्ट किए गए थे. जिससे निजी लैब्स को करोड़ों रुपये का भुगतान के साथ उन्हें फायदा पहुंचाया गया है. वहीं अब इस मामले में राजनीति भी होनी शुरू हो गई है. भाजपा ने इस मामले में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में ऐसे मरीजों का भी इलाज कर दिया है, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं था. पहले तो ये सरकार दारु का घोटाला कर रही थी, अब दवा का भी घोटाला कर दिया.

ये भी पढ़ें- South Korea पर Kim Jong Un का बड़ा हमला, North Korea ने दागे 200 गोले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.