Delhi DDA Flats: दिवाली से पहले पूरा होगा अपने घर का सपना, सरकार ला रही है सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम

0

Delhi DDA Flats: देशभर में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. नवरात्रि के बाद दशहरा और फिर करवा चौथ और अब दिवाली में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में दिवाली के दौरान लोग नई चीजें खरीदना पसंद करते हैं.

DDA ला रहा है हाउसिंग स्कीम

अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और नया घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो थोड़ा इंतजार करें क्योंकि जल्द ही दिल्ली विकास प्राधिकरण अपनी अब तक की सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम लेकर आ रहा है. बता दें कि एनसीआर के शहरों की तुलना में डीडीए फ्लैट थोड़े महंगे हैं. लेकिन लोगों का दिल्ली में घर का सपना भी पूरा हो गया है. इस हाउस स्कीम में डीडीए की ओर से 32,500 फ्लैट आ रहे हैं.

बता दें कि इनमें ग्राहकों को सभी कैटेगरी में फ्लैट मिलेंगे. जिसमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और सुपर एचआईजी फ्लैट्स के साथ पेंटहाउस भी शामिल हैं. लोग 5 साल से डीडीए के आलीशान घरों का इंतजार कर रहे थे. अब इस योजना की तारीख का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है. इन सभी फ्लैट्स की लोकेशन नरेला, द्वारका और लोकनायक पुरम में होगी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डीडीए ने 32,500 फ्लैट्स में से 24,000 प्लॉट्स का निर्माण कर लिया है. बाकी 8500 फ्लैट्स का निर्माण अगले 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमतों की बात करें तो ये 11 से 14 लाख रुपये होगी. जबकि एलआईजी फ्लैट्स की कीमत 14 से 30 लाख रुपये के बीच तय की जाएगी.

फ्लैट की कीमत 1 करोड़ रुपये से शुरू होगी और एलर्जी की कीमत 2.50 करोड़ रुपये तक होगी. सुपर हो जी फ्लैट की शुरुआत 3 करोड़ रुपये से हो सकती है.

ये भी पढ़ें-  शराब नीति मामले में ED के सामने पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, नोटिस पर दिया मुख्यमंत्री ने जवाब

यहां से जानकारी प्राप्त करें 

अगर आप इस घर की योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कॉल सेंटर नंबर 1800-110-332 पर संपर्क कर सकते हैं. यह योजना पहले आओ पहले पाओ के तहत होगी. बता दें कि आप डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाकर भी फ्लैट बुक कर सकते हैं.

हालांकि, पिछले दिनों डीडीए का अनुभव अच्छा नहीं रहा है. डीडीए की कई योजनाओं के फ्लैट पहले ही बिक चुके हैं. लेकिन सभी खाली हैं. कई फ्लैट पूरी तरह तैयार हैं लेकिन बिक नहीं रहे हैं. पिछले 10 साल में 57000 फ्लैट्स को आवासीय योजना के तहत लाया गया है. हैरानी की बात ये है कि 15500 फ्लैट खरीदने के बाद सरेंडर कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: न्यूजीलैंड की हार से Pakistan को मिला वरदान, सेमीफाइनल में ऐसे होगा भारत-पाक मुकाबला!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.