Connaught Place की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां

0

Delhi Connaught Place: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक पॉश इलाके से आगजनी की घटना सामने आई है. दिल्ली में गुरुवार को एक भीड़-भाड़ वाली जगह पर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हालांकि आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगी आग

दिल्ली के कनॉट प्लेस में दोपहर को अचानक भगदड़ मच गई. राजधानी के बाराखंभा रोड स्थित गोपालदास टावर में आग लग गई. जब इस बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से धुआं उठने लगा तो लोगों को आगजनी की जानकारी हुई. इसके बाद आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. 15 गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार मामले में तमिलनाडु सरकार के मंत्री K Ponmudi को पत्नी समेत 3 साल की जेल, जानिए क्या है मामला?

गोपालदास बिल्डिंग में लगी आग

गोपालदास टावर की ऊपरी मंजिल में आग लगने के कारण अग्निशमन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसे काफी नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बहुमंजिला इमारत की 11वीं मंजिल पर आग लगी है. आग लगते ही टावर का फायर अलार्म बज गया. इसके बाद सभी सुरक्षाकर्मी और बिल्डिंग से जुड़े लोग सुरक्षित बाहर आ गए हैं. इस घटना में किसी के हताहत होने या जलने की कोई खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें- Elon Musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने वैश्विक स्तर पर दर्ज की शिकायत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.