Delhi CM Meeting: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को अपनी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के साथ मीटिंग की. इस बैठक के बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से सीएम केजरीवाल को भेजे गए समन पर जवाब भी दिया. उन्होंने कहा, कि आम आदमी पार्टी की बैठक में इस बात पर कि बीजेपी हमें टारगेट कर रही है. और वर्तमान में बीजेपी की सबसे बड़ी चिंता आम आदमी पार्टी बनी हुई है.
बीजेपी हमें डराना चाहती है-सौरभ
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जितने भी मुकदमे आप के विधायकों और मंत्रियों पर दर्ज किए गए है. और जिस तरीके से अब सीएम अरविंद केजरीवाल को फर्जी तरीके से गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है. उससे ये साफ हो गया है, कि बीजेपी को आम आदमी पार्टी से डर लगता है. अगर बीजेपी और प्रधानमंत्री को किसी से डर है, तो वो अरविंद केजरीवाल हैं. वो चाहते हैं, कि किसी तरीके से दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को हटाया जाए. वे जान गए हैं, कि केजरीवाल को चुनाव के जरिए नहीं हटाया जा सकता है. केवल षड्यंत्र से हटाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Gautam Adani बेचेंगे इस कंपनी का शेयर! क्यों मजबूर हुए बिजनेसमैन? जानिए पीछे की कहानी
दिल्ली की जनता आप के साथ
केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा, कि केजरीवाल दिल्ली के लिए है. और दिल्ली केजरीवाल के लिए है. हमारे सभी विधायकों ने स्पष्ट रूप से कहा है, कि सरकार चाहे ज्यूडिशियल कस्टड़ी से चले या फिर जेल से चले. हमने केजरीवाल के लिए वोट मांगे है. और हम उनकी सरकार को चलाएंगे.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले होगा Yogi Cabinet का विस्तार, राजभर समेत कई पिछड़े नेताओं को मिलेगी जगह!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.