Delhi Budget: दिल्ली के बजट में हेल्थ, सड़क, शिक्षा, सौंदर्यीकरण पर फोकस. कचरे के पहाड़, यमुना की सफाई पर का भी विशेष ध्यान.  

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच बजट को लेकर गुत्थमगुत्थी के बाद आखिरकार आज दिल्ली सरकार का बजट पेश हो गया. जहां विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली 2023 का बजट पेश किया. ये बजट 78,800 करोड़ का पेश किया गया है.

0

Delhi Budget: दिल्ली सरकार (Delhi Government) और केंद्र सरकार के बीच बजट को लेकर गुत्थमगुत्थी के बाद आखिरकार आज दिल्ली सरकार का बजट पेश हो गया. जहां विधानसभा सत्र (Vidhan Sabha session) के दौरान वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने दिल्ली 2023 का बजट (Budget 2023) पेश किया. ये बजट 78,800 करोड़ का पेश किया गया है. इस बजट में किसको क्या मिला बताते हैं आपको

बजट में किसपर कितना खर्च ?

विधानसभा में बजट पर भाषण के समय वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने कहा कि जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली में 1400 किलोमीटर सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसी के साथ दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 26 फ्लाईओवर बनाने की भी बात कही. जिसमें 3 डबल डेकर फ्लाईओवर भी शामिल हैं. इन तीन डबल डेकर फ्लाईओवर को मिलाकर सभी फ्लाईओवर के लिए कुल 1043 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बजट में रखा गया है.

सड़कों की होगी मरम्मत

बजट में 1400 किमी के सड़क नेटवर्क की मरम्मत के लिए 19,466 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं राज्य सरकार ने कई बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए 2,034 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. वहीं कचरे की तीन पहाड़ों को हटान के लिए MCD को संभव मदद की बात कही. वहीं सभी कॉलोनियों को नालों से जोड़ने, यमुना नदी की सफाई (Yamuna Cleaning), और दूषित जल शोधन संयंत्रों की क्षमता भी बढ़ाई जाने की बात कही है.

शिक्षा के लिए 16,575 खर्च

स्थानीय निकायों के लिए बजट में 8,241 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई है, इसके अलावा 1,600 ई-बसें (E-Bus) चलाने की, स्वास्थ्य विभाग के लिए 9,742 करोड़ का बजट में प्रस्ताव दिया, शिक्षा के लिए कुल 16,575 करोड़ के बजट का प्रस्ताव रखता हूं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.