Delhi BJP Protest Today: दिल्ली पानी संकट को लेकर BJP का ने लिया बड़ा मोड़, आज 52 जगहों पर प्रदर्शन

0

Delhi BJP Protest Today: दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच राजनीति चरम पर पहुंच गई है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। भाजपा अब इस जल संकट को लेकर आप सरकार के खिलाफ ज्यादा उग्र होती नजर आ रही है दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी के भाजपा पर रिसाव कराने के आरोप वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जल मंत्री पाइपलाइनों में रिसाव ठीक करने और पानी की चोरी रोकने के बजाय, आरोप की राजनीति कर रही है, जो खेदजनक है।

पानी की किल्लत का कारण चोरी है

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की किल्लत का एक बड़ा कारण पानी की बर्बादी और चोरी है, जिस पर लगाम लगाने से दिल्ली की यह जल समस्या दूर हो सकती है। सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है सचदेवा ने कहा कि सीएम केजरीवाल सरकार की रिसाव और पानी की चोरी को रोकने में विफलता के खिलाफ दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्ली के अलग-अलग 52 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे बीजेपी के सभी सांसद, विधायक, पदाधिकारी, पार्षद एवं कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होंगे।

14 जगहों पर इस जल संकट

बीजेपी के सांसदों ने रविवार को भी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दिल्ली के विभिन्न 14 जगहों पर इस जल संकट और जल बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। सभी सांसदों, जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों ने अलग-अलग स्थानों पर कल मटका फोड़ कर जल संकट और केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से पानी संकट का कई इलाकों में लोग सामना कर रहे हैं पानी संकट के मसले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे के साथ सहयोग करने के बदले राजनीति कर रहे हैं यही वजह है पानी की कमी से जनता परेशान हैं, जबकि नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Saurabh Bhardwaj Reaction EVM: एलन मस्क के बयान पर विवाद के बीच सौरभ भारद्वाज ने किया बड़ा दावा, कहा- नेटवर्क से नहीं कनेक्ट होने के बाद भी…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.