अब Ramlala के दर्शन होंगे आसान, Delhi-Ayodhya के बीच शुरू होगी Vande Bharat Service

0

Delhi-Ayodhya Vande Bharat: दिल्ली और अयोध्या के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या के बीच वंदे भारत ट्रेन (Delhi-Ayodhya Vande Bharat) चलने वाली है. ऐसे में जो लोग राम मंदिर बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं उनके लिए अब दिल्ली से अयोध्या जाना बेहद आसान हो जाएगा. वंदे भारत ट्रेन के जरिए वह कुछ ही घंटों में रामलला के दर्शन कर पाएंगे.

वंदे भारत दिल्ली से अयोध्या के बीच चलेगी

इस खबर की जानकारी खुद अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि राम भक्तों को प्रभु श्री राम जन्मभूमि पर दिव्य और भव्य राम मंदिर में राम लला के दर्शन कराने के लिए जल्द ही अयोध्या से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अयोध्या को रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा. देश के सभी हिस्सों से अयोध्या के लिए ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएंगी.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Pratap Simha? जिसके विजिटर पास के जरिए संसद में घुसे हमलावर, जानें हमले पर सांसद ने क्या कहा

प्राण प्रतिष्ठा से पहले चलेंगी नई ट्रेनें

दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत ट्रेन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव के साथ ही श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले नई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.

उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इसलिए देशभर से श्रद्धालु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या आना चाहते हैं, जिसके लिए सरकार पूरे देश को जोड़ने का काम कर रही है. अयोध्या.

ये भी पढ़ें- Asim को मुस्लिम बताकर छोड़ भगवान की शरण में गईं Himanshi Khurana, फैंस बोले- इनका कोई धर्म नहीं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.