नहीं सुधर रही राजधानी Delhi की हवा, IITM ने जताई चिंता, कहा- अभी नहीं सुलझेगी समस्या

0

Delhi Air Quality Index Record: मंगलवार को हुई बारिश से दिल्ली की हवा बेहद साफ हो गई. लेकिन बुधवार को फिर हवा की श्रेणी में काफी बदलाव देखने को मिला. जिसके चलते एक बार फिर राजधानी हवा में सुधार होता नहीं दिख रहा है. मंगलवार की तुलना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 40 अंक बढ़ गया. जिसके चलते बुधवार को दिल्ली की हवा मध्यम श्रेणी में आ गई. न्यू मोती बाग इलाके में हालत खराब थी. यहां AQI 257 तक पहुंच गया. वहीं, चार इलाकों में हवा संतोषजनक रही. दिल्ली की कुल हवा मध्यम रही.

IITM ने व्यक्त की चिंता

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) ने चिंता व्यक्त की है कि बुधवार को हवा का प्रवाह उत्तर-पश्चिमी रहा. हवा की गति 8 से 12 किलोमीटर तक रही. वहीं, गुरुवार को हवा उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर बहेगी. जिसकी गति 4 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. संस्थान की ओर से बताया गया है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता खराब होगी.

ग्रेटर नोएडा में AQI 156

बता दें की बुधवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 55 तक दर्ज किया गया. जो कि अच्छा माना जाता है. वहीं, अब पीएम 10 का स्तर 132 तक पहुंच गया है. एनसीआर में सबसे खराब स्थिति ग्रेटर नोएडा की है. यहां का AQI 156 दर्ज किया गया है. नोएडा में 140, गाजियाबाद में 107 और फ़रीदाबाद में 140 AQI नोट किया गया है. वहीं, दिल्ली में लोधी रोड पर सबसे कम AQI दर्ज किया गया है. यहां एक्यूआई 89 रहा.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार

इन इलाकों में नहीं कोई सुधार

जहांगीरपुरी में AQI 178, पूसा में 153 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास 92 दर्ज किया गया. इसके अलावा शादीपुर और अरविंदो मार्ग में 96, मंदिर मार्ग में 102 AQI और नरेला में 112 दर्ज किया गया. वहीं नेहरू नगर में 146, नजफगढ़ में 125, रोहिणी में 136, पटपड़गंज में 128 समेत 26 इलाकों में AQI मध्यम रहा है.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: टीम इंडिया से भिड़ने के लिए Bangladesh तैयार, कप्तान Shakib की नजर इस बैटर के विकेट पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.