PM Modi के बाद अब DeepFake Row पर बोले IT मंत्री वैष्णव, यूजर्स और कंपनियों पर होगी कार्रवाई

0

DeepFake Row: पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां डीपफेक (DeepFake Row) को लेकर चिंता जता चुकी हैं. इस बीच केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में इसे लेकर एक अहम बैठक हुई. बैठक में एआई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार जल्द ही डीपफेक पर कानून बनाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि डीपफेक लोकतांत्रिक देशों के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है. आज बैठक में चार प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें डीपफेक का कैसे पता लगाया जा सकता है? इस पर एक मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित करने की भी बात चल रही है ताकि प्लेटफॉर्म और अधिकारियों को डीपफेक के बारे में सतर्क किया जा सके और कार्रवाई की जा सके.

सरकार-कंपनियों को देना होगा ध्यान

मंत्री ने कहा कि डीपफेक को रोकने के लिए सरकार, मीडिया और कंपनियों को मिलकर काम करना होगा. वैष्णव ने कहा कि ऐसी सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए नए नियमों की जरूरत है. अगले कुछ हफ्तों में इससे जुड़ा ड्राफ्ट तैयार करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी डीपफेक यूजर्स और कंपनियों की होगी. इसके लिए नये कानून या मौजूदा नियमों में संशोधन भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  Biryani नहीं मिलने पर चाकू से 60 बार किया वार, दिल्ली की घटना, अज्ञात आरोपी ने शव पर किया डांस

पीएम मोदी ने जताई चिंता

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कल हुई जी-20 की वर्चुअल बैठक में भी इसका जिक्र किया था. उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि इस तरह की बात खतरनाक हो सकती है. इस मामले में भारत की स्पष्ट सोच है कि हमें इसके वैश्विक नियमन पर मिलकर काम करना चाहिए. डीपफेक समाज के लिए खतरनाक हैं.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने की Shahrukh Khan के स्पर्म की मांग, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे भी उनके जैसा बच्चा चाहिए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.