सरकार उठाएगी Deepfake से निपटने के लिए सख्त कदम, केंद्रीय मंत्री ने कहा- 7-8 दिन में नए नियम जारी होंगे
Deepfake New Rule: भारत में डीपफेक से शिकार होने वालों की तदाद दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. पहले अभिनेत्री रश्मिका मंधाना, फिर अभिनेत्री काजोल और अब पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इसका शिकार हो चुके हैं. केंद्र सरकार ने डीपफेक मामले में बढ़ोतरी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार (16 जनवरी) को कहा कि सरकार अगले 7-8 दिनों में संशोधित आईटी नियम जारी करने जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि नए आईटी नियम में डीपफेक और गलत सूचना से जुड़े प्रावधानों को और सख्ती के साथ स्पष्ट किया जाएगा.
नया आईटी नियम होगा सख्त
बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ने इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की है. अगर सरकार को लगता है कि इस एडवाइजरी का पालन नहीं किया जा रहा है तो इसको लेकर स्पष्ट प्रावधानों के साथ संशोधित नया आईटी नियम भी लाया जाएगा.उन्होंने कहा कि आईटी नियम में पहले ही फेक न्यूज और डीपफेक पर कार्रवाई का प्रावधान है. जिसका पालन करना अनिवार्य है. इस दौरान यह भी बताया कि इन नियमों का पालन नहीं करने पर क्या कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan के साथ अनबन की खबरों पर Aishwarya Rai ने तोड़ी चुप्पी, बोली- वो हैं बेस्ट हसबैंड
प्लेटफॉर्म के खिलाफ एक्शन लेगी सरकार
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान यह स्पष्ट किया कि डीपफेक वीडियो रोकने की जिम्मेदारी प्लेटफॉर्म की है. अगर कोई भी प्लेटफॉर्म इसमें चूक करता है तो सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. कंपनियां अपने प्लेटफार्म को ऐसे लोगों को यूज करने की इजाजत न दें.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भारतीय क्रिकेट के इन सितारों को मिला, जानिए कौन-कौन जाएगा Ayodhya?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.