आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 13 पहुंची, 50 घायल, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

0

Andhra Pradesh Train Derails: पिछले कुछ महीनों के अंदर रेलवे की दुर्घटनाओं की खबरें देश में बढ़ गई है. बालासोर ट्रेन हादसा हो या बक्सर का ट्रेन दुघर्टना ये सब दर्शाता है कि रेलवे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच आंध्र प्रदेश के विजयनगर के पास एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. खबरों के अनुसार विजयनगर जिले में यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की टक्कर दूसरी ट्रेन से हो गई. वहीं इस हादसे में ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत और 50 लोग घायल हैं.

पीएम ने फोन पर लिया हालात का जायजा

बता दें कि विशाखा से रायगढ़ जा रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारी राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं. इस हादसे को लेकर पीएमओ ने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट किया कि पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. इस दौरान उन्होंने अलमांदा और कंटाकापल्ली सेक्शन के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद स्थिति का जायजा लिया. पीएम ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की.

बता दें प्रधानमंत्री ने मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख तो गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख, साथ ही जिनको हलकी फुल्की चोट आई है उनको 50 हजार देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- बॉडी शेमिंग की शिकार हुईं Ekta Kapoor, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल कर लिखा- ‘छोटा भीम’

रेल मंत्री ने आंध्र के मुख्यमंत्री से की बात

खबरों के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने के आदेश दिए. उन्होंने विजयनगर के निकटतम जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया. बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना को लेकर कहा बचाव अभियान चल रहा है और टीमें तैनात कर दी गई हैं. मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की.

रेलवे मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है. इस ट्रेन हादसे को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. भुवनेश्वर – 0674-2301625, 2301525, 2303069, वाल्टेयर- 0891- 2885914.

ये भी पढ़ें- बहन Kareena Kapoor की नई फिल्म के लिए Karisma ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- हमेशा आपकी चीयरलीडर रहूंगी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.