Morocco में भूकंप से हुआ मौत का तांडव, 632 की मौत, PM Modi ने बढ़ाया मदद का हाथ

0

Morocco Earthquake: मोरक्को में आए तेज भूकंप ने जबरदस्त तबाही मचाई है। भूभौतिकी  केंद्र के अनुसार, हाई एटलस के इघिल क्षेत्र में आए 7.2 तीव्रता के खतरनाक भूकंप से कई इमारतें जमींदोज हो गईं। वहीं, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी है। शुक्रवार को भूकंप से हताहत हुए लोगों की संख्या करीब 300 बताई जा रही थी। जो रविवार को 600 का आंकड़ा पार कर गई। देश में आई इतनी भारी तबाही से हर कोई हैरान है। भारत में इस वक्त जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन हो रहा है। इस भूकंप की तबाही के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा में हताहत लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। सरकारी टेलीविजन ने बताया, कि शुक्रवार (8 सितंबर) देर रात मोरक्को में आए भीषण भूकंप में करीब 632 लोग मारे गए।

बड़ी इमारतें हुई जंमींदोज

मोरक्को के आपदा मंत्रालय के प्रवक्ता ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने बयान में लोगों से शांत रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, कि भूकंप ने अल हाउज, उआरज़ाज़ेट, माराकेच, अज़ीलाल, चिचौआ और तरौदंत प्रांतों को प्रभावित किया है। लोगों के चिल्लाने के वीडियो पर्यटकों और अन्य लोगों द्वारा पोस्ट किए गए थे। भूकंप के केंद्र के निकटतम प्रमुख शहर माराकेच के निवासियों ने कहा, कि भूकंप से पुराने शहर की कुछ इमारतें गिर गईं, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। एक स्थानीय टेलीविजन ने गिरी हुई मस्जिद और कुचली हुई कारों पर फैले मलबे की तस्वीरें प्रसारित कीं।

ये भी पढ़ें- Jawan को लेकर Madhuri-Karan में दिखी बेताबी, कहा- ‘थिएटर में देखने के लिए इंतजार…’

तबाही के 20 सेकेंड

तरौदंत के पास भूकंप के केंद्र के पश्चिम में एक पहाड़ी इलाके में रहने वाले एक शिक्षक हामिद अफकीर ने कहा, “धरती लगभग 20 सेकंड तक जोर से हिल गई। जैसे ही मैं दूसरी मंजिल से नीचे की ओर भागा, दरवाजे अपने आप खुल गए और बंद हो गए।” यह इलाका छोटी खेती वाले गांवों वाला एक पहाड़ी क्षेत्र है, यह ईलाका माराकेच से लगभग 70 किमी दक्षिण-पश्चिम में है। 7.2 की तीव्रता वाला भूकंप रात 11 बजे के बाद आया।

ये भी पढ़ें- BJP की परिवर्तन यात्रा में महिला डांसर का जलवा, भीड़ बुलाने के लिए टिकट दावेदार ने अपनाया अनोखा तरीका

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.