Death in Qatar: कतर में आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को फांसी की सजा सुना दी गई है. काफी लंबे समय से ये लोग वहां कस्टडी में थे. इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से बयान आया है कि मौत की सजा के फैसले से हम गहरे सदमे में हैं और विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
विदेश मंत्रालय का बयान
न्यूज एजेंसी एएनआई ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा है कि हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं. सभी कानूनी ऑप्शन देख रहे हैं. हम इस मामले पर बेहद बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. हम सभी को कॉन्सुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे.हम फैसले को कतर सरकार के समक्ष भी उठाएंगे.
जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि कतर की एक कोर्ट आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों के मामले में अपना फैसला सुना सकती है. मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया था कि इन्हें अगस्त 2022 में कस्टडी में लिया गया था. हालांकि अभी तक आरोप तय नहीं थे.
Verdict in the case of 8 Indians detained in Qatar: We are deeply shocked by the verdict of death penalty and are awaiting the detailed judgement. We are in touch with the family members and the legal team, and we are exploring all legal options. We attach high importance to this… pic.twitter.com/l6yAg1GoJe
— ANI (@ANI) October 26, 2023
ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में Tejasswi Prakash ने कातिल लुक से मचाई धूम, यूजर्स बोले- संस्कारी लड़की
आठ लोग इस कंपनी में करते थे काम
प्रमुख भारतीय युद्धपोतों की कमान संभालने वाले ऑफिसर सहित आठ लोग, डहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ये एक प्राइवेट फर्म है जो कतर के सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण और संबंधित सेवाएं प्रदान करती है. उनकी जमानत याचिकाएं कई बार खारिज कर दी गई थीं और कतर के अधिकारियों ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ा दी थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्त बागची ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया था कि आठ लोगों के मामले में सातवीं सुनवाई 3 अक्टूबर को हुई थी.
ये भी पढ़ें- पिज्जा खाते वक्त मिली थी बॉलीवुड की इस हसीना को पहली फिल्म, एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.