यूपी में आसमान से बरसी मौत, भारी बारिश से लखनऊ में 24 घंटे में 19 लोगों की गई जान

0

UP Weather: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून ने एक बार फिर से गर्मी से निजात दिलाई है. यूपी के अधिकतर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, कुछ इलाकों में तेज बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक राज्य में पिछल 24 घंटे के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मौत हुई हैं. यह आंकड़े अभी और बढ़ सकते है.

बता दें कि राज्य की राजधानी लखनऊ में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण कई इलाकों में जल भराव की समस्या से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी. वहीं सोमवार को स्कूलों को बंद करना पड़ा. जिला प्रशासन के मुताबिक लखनऊ में आज स्कूल खुले रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक अभी प्रदेश में 14 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है.

15 सिंतबर तक गिर सकती है बिजली

राजधानी लखनऊ से मौसम विभाग ने बताया कि 15 सितंबर तक बिजली गिरने की संभावना रहेगी. जानकारी के मुताबिक यूपी के 22 जिलों में बीते 24 घंटे के में 40 मिमी से भी ज्यादा बारिश हुई है. यह बारिश राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, शाहजहांपुर, बरेली, फतेहपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, फिरोजाबाद, हाथरस, बाराबंकी, कन्नौज,रामपुर, संभल, बिजनौर और मुरादाबाद समेत अन्य जिले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Kamal Nath का Shivraj सरकार पर हमला, कहा- दिखावटी चुनाव लड़ रही है BJP

बाढ़ की चपेट है कई जिले

वहीं, राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक भारी बारिश की वजह से 10 जिलों की 19 तहसीलें बाढ़ की चपेट में आ गई हैं. जिसके कारण सैंकड़ों गांव में रहने वाले लोग प्रभावित हुए ग्रामीणों के राहत और रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और राज्‍य एसडीआरएफ की कई टीम को तैनात की गई है. इसके अलावा राहत सामग्री के वितरण समेत मवेशियों के टीकाकरण की भी पूर्ती की गई हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Congress अध्यक्ष का दावा, INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे Rahul Gandhi

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.