जन्मदिन से 3 दिन पहले मिली मौत, Phillip Hughes की दर्दनाक कहानी के बाद ICC ने क्या सबक सीखा?

0

Death of Phillip Hughes: 27 नवंबर का दिन क्रिकेट के इतिहास के उन काले दिनों में गिना जाता है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. आज ही के दिन 22 गज की क्रिकेट पिच खून के लाल धब्बों से गंदी हो गई थी. जिसे कोई नहीं भूल सकता. आज ही के दिन 9 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) की बाउंसर लगने से मौत हो गई थी. यह क्रिकेट इतिहास के लिए शोक का क्षण था. ऐसे में यह देखने लायक है कि फिलिप ह्यूज की मौत के बाद आईसीसी ने सुरक्षा की दृष्टि से क्या बदलाव किए हैं. जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.

सुरक्षा में अब तक क्या सुधार हुए हैं?

बता दें कि फिलिप ह्यूज की मौत से पहले उन्होंने जो हेलमेट इस्तेमाल किया था, उसमें गर्दन वाले हिस्से के पास गार्ड नहीं था. पहले हेलमेट के अगले हिस्से में जाली होती थी, जबकि पिछले हिस्से में कोई गार्ड नहीं होता था, जिसके कारण हेलमेट पहनने के बाद भी बाउंसर फिलिप की गर्दन पर लगा और उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आईसीसी ने हेलमेट के डिजाइन में सुधार करने का फैसला किया था. अब गर्दन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हेलमेट के पीछे की तरफ गार्ड लगाए गए हैं, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

ये भी पढ़ें- Telangana Election से पहले PM Modi ने वेंकटेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, हैदराबाद में करेंगे रोड शो

जन्मदिन से 3 दिन पहले मिली मौत

दरअसल, ये पूरी घटना 24 नवंबर 2014 की है. जब ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही थी. ये मैच शेफील्ड शील्ड के साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेला जा रहा था. इस दौरान फिलिप ह्यूज 63 रन पर नाबाद खेल रहे थे. तभी सीन एबॉट की एक गेंद उनकी गर्दन पर लगी और फिलिप मैदान पर गिर पड़े. फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां 27 नवंबर 2014 को इस जांबाज खिलाड़ी ने आखिरी सांस ली. बता दें कि फिलिप ह्यूज ने अपने जन्मदिन से ठीक 3 दिन पहले मौत को गले लगा लिया. 30 नवंबर को उनका जन्मदिन था.

ये भी पढ़ें- Mohammed Shami होंगे भाजपा में शामिल! WC 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गृह मंत्री Shah से की मुलाकात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.