Pakistan: पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर समाचार एंकर को मारी गोली, हमले में बाल-बाल बचीं

किस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर मार्विया मलिक को गोली मारने का मामना सामने आया है. जहां उन्हें अपने आवास के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. लेकिन इस हमले में मार्विया बाल-बाल बचीं. अपराधियों ने मलिक पर उस समय हमला किया जब वे लाहौर में एक फार्मेसी से घर लौट रही थी.

0

Pakistan: पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर मार्विया मलिक (News Anchor Marvia Malik) को गोली मारने का मामना सामने आया है. जहां उन्हें अपने आवास के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. लेकिन इस हमले में मार्विया (Marvia Malik) बाल-बाल बचीं. अपराधियों ने मार्विया मलिक (Marvia Malik) पर उस समय हमला किया जब वे लाहौर (Lahore) में एक फार्मेसी से घर लौट रही थी. मीडिया रिपोर्ट से अनुसार एक प्रमुख फैशन शो में पहली ट्रांसजेंडर मॉडल (Transgender Model) बनने के कुछ दिनों बाद ही वे पाकिस्तान के कोहिनूर टीवी (Kohinoor TV Pakistan) पर एंकर के तौर पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई थी

ट्रांसजेंडर समुदाय की बनी आवाज़

लोकल मीडिया के अनुसार, एंकर मार्विया मलिक (Marvia Malik) ने पुलिस को बताया कि उन्हें कुछ समय से धमकी भरे फोन आ रहे. विजकी वजह उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) में ट्रांसजेंडर समुदाय (Transgender Community) के लिए आवाज उठाना बताया. उन्होंने कहा कि वे समुदाय के लिए सक्रिय है इसलिए ये ही हमले का कारण है.

पहली ट्रांसजेंडर एंकर

मलिक (Marvia Malik) ने कहा कि जान के डर से उन्होंने लाहौर (Lahore) छोड़ दिया. जिसके बाद वे इस्लामाबाद (Islamabad) और मुल्तान (Multan) चली गई. पाकिस्तानी मीडिया (Pakistan Media) रिपोर्ट के अनुसार वे सर्जरी के लिए कुछ दिन पहले ही लाहौर (Lahore) आई थीं. मार्विया मलिक ने अपने परिवार से दूर होने के बाद 2018 में ट्रांसजेंडर एंकर (Transgender Anchor) बनकर इतिहास रचा था

मार्विया मलिक को फेशन शो में मिला फेम

मीडिया रिपोर्ट से अनुसार एक प्रमुख फैशन शो में पहली ट्रांसजेंडर मॉडल (Transgender Model) बनने के कुछ दिनों बाद ही वे पाकिस्तान के कोहिनूर टीवी (Kohinoor TV Pakistan) पर एंकर के तौर पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई थी

 धारणा बदलने की कोशिश

मार्विया मलिक अपने काम के जरिए ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में धारणा बदलने की कोशिश कर रहीं हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अगर मौका दिया जाए तो ट्रांसजेंडर (Transgender) लोग कुछ भी करने में समान रूप से सक्षम हैं. साथ ही कहा कि, हमारी डिग्रियां किसी काम की नहीं हैं. नौकरी में हमें हमारी पहचान से खारिज कर दिया जाता है. मैं इस मानसिकता को समाज से खत्म करना चाहती हूं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.