Ajay Devgan की एक और बड़ी फिल्म का ऐलान, जानिए कब रिलीज होगी ये फिल्म

0

De Pyaar De 2: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म शैतान की वजह से सुर्खियों में छाय हुए हैं. इस साल बड़े पर्दे पर कई शानदार फिल्में अजय देवगन देने के लिए तैयार हैं. जहां एक तरफ थिएटर्स में शैतान पहले ही दस्तक दे चुकी है. साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. इस बीच अजय देवगन की एक और फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है जो कि अभिनेता की मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स में ले एक है.

दे दे प्यार दे 2 के रिलीज डेट की घोषणा

बता दें कि, अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म को 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है. फिल्म दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग इसी साल जून में शुरू हो जाएगी. फिल्म को डायरेक्ट अंशुल शर्मा करेंगे और इस फिल्म को प्रोड्यूस टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के अलावा लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग करेंगे.

ये भी पढ़ें: जेठालाल की प्यार Munmun Dutta ने कर ली, 9 साल छोटे ‘टप्पू’ से सगाई!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Luv Films (@luv_films)

बड़े पर्दे पर 2024 में अजय की ये फिल्में देंगी दस्तक

बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अभिनेत्री तब्बू फिल्म का हिस्सा होंगी या नहीं, इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं है. दरअसल फिल्म दे दे प्यार दे साल 2019 में रिलीज हुई थी. जिसमें अजय देवगन के अलावा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अभिनेत्री तब्बू भी शामिल थीं. वहीं इस साल 2024 में अजय देवगन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचने को तैयार है. फिल्म शैतान के अलावा इस साल 11 अप्रैल को फिल्म मैदान, 26 अप्रैल को फिल्म औरों में कहां दम था, 15 नवंबर को फिल्म रेड 2 शामिल है.

ये भी पढ़ें:- अगर आप भी हैं Paytm FASTag यूजर तो हो जाये सावधान, NHAI ने बता दी आखिरी तारीख

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.