DDA Housing Scheme: आज के दौर में राष्ट्रीय राजधानी में अपना घर खरीदना हर किसी के वश की बात नहीं है। इसका मुख्य कारण दिल्ली में रियल एस्टेट की ऊंची कीमत है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देखते हैं तो आपके पास इसे पूरा करने का सुनहरा मौका है। आपको बता दें, हाल ही में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एक योजना शुरू की है. जिससे दिल्ली में घर खरीदना आसान हो जाएगा। इस मौके का फायदा उठाकर आप भी दिल्ली में सस्ते दामों पर घर खरीद सकते हैं।
डीडीए ने शुरू की एक खास स्कीम
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शुक्रवार को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर एक भव्य आवास योजना शुरू की है। इस योजना में कहा गया है कि दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर 5,500 फ्लैट उपलब्ध होंगे. वहीं इस योजना पर डीडीए का कहना है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप लोगों के लिए किफायती आवास की यह योजना शुरू की है।
इन जगहों पर नये फ्लैट बनाये गये हैं
जानकारी के मुताबिक डीडीए के इन फ्लैट्स की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है. जिसमें कई कैटेगरी के फ्लैट मौजूद हैं. वहीं रेंज और एरिया के हिसाब से इनकी कीमत में कम या ज्यादा अंतर हो सकता है। बता दें कि इन डीडीए फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन 30 जून की शाम से शुरू हो गया है. स्कीम में सिर्फ 50,000 रुपये देकर फ्लैट बुक किया जा सकता है.