डिजिटल सर्विसेज में आई दिक्कत तो बैंक ने कम की सीईओ की सैलरी, जानिए पूरा मामला
DBS CEO Pay Cut: सिंगापुर के सबसे बड़े बैंक, डीबीएस समूह ने अपने सीईओ पीयूष गुप्ता के पारिश्रमिक में कटौती करके इस सूची में कदम रखा है। कंपनी ने उनके परिवर्तनीय वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती की है जो कि 4.1 मिलियन सिंगापुर डॉलर (लगभग 25 करोड़ रुपये) है। यह और भी चौंकाने वाला है क्योंकि डीबीएस बैंक ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ में दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2.39 बिलियन सिंगापुर डॉलर की वृद्धि दर्ज की है।
शुद्ध लाभ में वृद्धि के बाद भी हुआ वेतन में कटौती
दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा बैंक ने चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में उम्मीदों से बेहतर 2% की वृद्धि दर्ज करने के बाद 2024 के लिए शुद्ध ब्याज आय के लिए अपने मार्गदर्शन को पिछले साल के स्तर पर बनाए रखा।
मुआवजे में कटौती पिछले साल बैंक में डिजिटल बैंकिंग आउटेज के कारण हुई थी, जिसके कारण इसे देश के केंद्रीय बैंक, सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) से चेतावनी मिली । मार्च 2023 में, डीबीएस को दस घंटे की डिजिटल सेवाओं के आउटेज का सामना करना पड़ा था, जिसकी एमएएस ने कड़ी आलोचना की थी।
ये भी पढ़ें:- फिल्म 12वीं फेल के बाद, IIT का स्ट्रगल पर आधारित फिल्म ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर हुआ रिलीज
जानिए कौन हैं पीयूष गुप्ता?
भारत में जन्मे पीयूष गुप्ता 2009 से डीबीएस ग्रुप के सीईओ और निदेशक हैं। उन्होंने लगभग 15 वर्षों तक सिंगापुर के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़े संस्थानों में से एक, डीबीएस बैंक का नेतृत्व किया है, जिसने सिंगापुर को एक बैंक में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें:- नीतीश-लालू को अति पिछड़ा विरोधी बताने वाले MLC की सदस्यता रद्द, जानिए कौन है रामबली सिंह चंद्रवंशी?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.