आतंकी सरगना Dawood Ibrahim को जहर देकर मारने की कोशिश, पाकिस्तान के कराची में हड़कंप

0

Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को जान से मारने की कोशिश की खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के कराची में दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की अफवाह से डी कंपनी में हड़कंप मच गया है. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, डी कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

अंडरवर्ल्ड डॉन को दिया जहर!

मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि किसी अजनबी ने दाऊद को जहर देकर मारने की कोशिश की है, तो कुछ का कहना है कि बीमारी के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच कराची के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

अस्पताल में भर्ती था दाऊद इब्राहिम

डी कंपनी के एक पूर्व सदस्य ने पुष्टि की है कि दाऊद इब्राहिम को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि यह जहर था या बीमारी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गिरोह के सदस्य और करीबी लोग ही दाऊद से मिल सकते हैं. बता दें कि दाऊद इब्राहिम भारत में कई हमलों और आतंकी गतिविधियों में शामिल था.

ये भी पढ़ें- Parliament Security Breach पर Rahul Gandhi ने सरकार को घेरा, बेरोजगारी बताई हमले की वजह

पाकिस्तान में ही रह रहा है दाऊद

आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है. इसके बाद भारत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने डी कंपनी गैंग के सरगना दाऊद को अपने देश में पनाह दे रखी है. दाऊद की पाकिस्तान में मौजूदगी को लेकर भारत कई बार सबूत दे चुका है, लेकिन पाकिस्तान हर बार इससे इनकार करता है.

ये भी पढ़ें- Crowdfunding Campaign के जरिए समर्थकों से ऑनलाइन चंदा लेगी कांग्रेस पार्टी, आज से शुरू होगा अभियान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.