’72 हूरें बुला रही हैं…’ इंटरनेट पर वायरल Dawood Ibrahim को जहर देने की खबर, जानिए कब-कब उड़ी मौत की अफवाह?
Dawood Ibrahim: ’72 हूरें बुला रही हैं…’ जी हां, जब से पड़ोसी देश में बैठे आतंकी सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को जहर देने की खबर पाकिस्तानी मीडिया के जरिए सामने आई है, तब से सोशल मीडिया पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को लेकर चर्चा तेज हो गई है. लोग इस पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि दाऊद को कराची में जहर दिया गया है. जैसे ही यह खबर वायरल हुई लोगों ने इस पर जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने तो इसकी तुलना सूर्यवंशम के हीरा ठाकुर के किरदार से भी कर दी, जिसे फिल्म में जहर दिया गया था.
Petition for Bharat Ratna to unknown men🫡🌚#DawoodIbrahim pic.twitter.com/z0Ry27ENwf
— Alpaca Girl🇮🇳 (@Alpakanya) December 17, 2023
72 hoors Calling🥵
Indians after got to know that दाऊद इब्राहिम Dawood Ibrahim has been poisoned by an unknown Man in Karachi!
One Like is Equal to One Slap for Dawood Ibrahim
One RT= 10 slaps#DawoodIbrahim— Irfan Pathan (@IrnafPathan) December 18, 2023
गंभीर हालत में Dawood Ibrahim
खबर है कि किसी अजनबी ने दाऊद को जहर देकर मारने की कोशिश की. जिस पर सोशल मीडिया पर कुछ लोग उस अनजान शख्स को धन्यवाद दे रहे हैं तो कुछ उसे बता रहे हैं कि वह बहुत अच्छा काम करता है, हालांकि इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन पर गंभीर संकट मंडरा रहा है. खबर है कि दाऊद का कराची के एक अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज चल रहा है. डी कंपनी के एक पूर्व सदस्य ने पुष्टि की है कि दाऊद इब्राहिम को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि, इसके पीछे का कारण यह नहीं बताया गया कि यह जहर था या बीमारी.
ये भी पढ़ें- आतंकी सरगना Dawood Ibrahim को जहर देकर मारने की कोशिश, पाकिस्तान के कराची में हड़कंप
कई बार उड़ी मौत की अफवाह
जानकारी के लिए बता दें कि दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं, इसलिए अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है. इससे पहले साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी के दौरान खबर आई थी कि 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दाऊद कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, हालांकि कुछ समय बाद दाऊद की मौत की खबर झूठी साबित हुई.
साल 2017 में भी पाकिस्तान में रह रहे दाऊद को दिल का दौरा पड़ने की खबर मीडिया में आई थी. तब दावा किया गया था कि दाऊद को ब्रेन ट्यूमर है और इसकी वजह से उसे दिल का दौरा पड़ा है. इसी तरह साल 2016 में भी दाऊद के बीमार होने की अटकलें लगाई गई थीं. वैसे ही इस बार भी दाऊद की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Crowdfunding Campaign के जरिए समर्थकों से ऑनलाइन चंदा लेगी कांग्रेस पार्टी, आज से शुरू होगा अभियान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं