विदाई टेस्ट में David Warner को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार, Sachin Tendulkar ने भी की तारीफ
David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला. जहां सलामी बल्लेबाज ने विदाई टेस्ट की दूसरी पारी में 57 रन बनाए और टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई. वॉर्नर (David Warner Retirement) के आउट होने के बाद पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. सभी प्रशंसकों ने खड़े होकर अपने दिग्गज खिलाड़ी का शुक्रियादा किया. इसके बाद क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर डेविड वॉर्नर की तारीफ की.
सचिन ने ट्वीट में क्या लिखा?
सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वॉर्नर को उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘विस्फोटक टी20 बल्लेबाज बनने से लेकर लचीला टेस्ट खिलाड़ी बनने तक, डेविड वार्नर की यात्रा अनुकूलनशीलता और धैर्य का एक उदाहरण है. खेल में उनका परिवर्तन और विकास उल्लेखनीय रहा है, शानदार टेस्ट करियर के लिए डेविड को बधाई, आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं.
From being an explosive T20 batter to becoming a resilient Test player, @davidwarner31's journey exemplifies adaptability and grit.
His transition and evolution in the game has been remarkable, showcasing aggressive intent while mastering the art of pacing an innings.… pic.twitter.com/wSLpbMZkT0
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 6, 2024
पाकिस्तान टीम को गिफ्ट की जर्सी
दरअसल, डेविड वॉर्नर ने हाल ही में वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. 6 जनवरी को वह आखिरी बार रेड बॉल क्रिकेट में मैदान पर उतरे थे. पाकिस्तान टीम ने उन्हें बाबर आजम की जर्सी भी गिफ्ट की. सभी ने खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजाईं. टेस्ट की दूसरी पारी में जब वॉर्नर 57 रन बनाकर लौट रहे थे तो दर्शकों ने उनका शुक्रिया अदा किया और सिडनी स्टेडियम में डेविड वॉर्नर का नाम गूंज उठा.
A standing ovation for a sensational career! 👏👏👏#PlayOfTheDay | @nrmainsurance | #AUSvPAK pic.twitter.com/HPgvIXFoEh
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2024
The tributes come pouring in for David Warner 🙌 pic.twitter.com/J751Q5h42Q
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 6, 2024
ये भी पढ़ें- “समुद्र में डुबकी लगाने का समय लेकिन मणिपुर…”, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का PM Modi पर जोरदार हमला
डेविड वार्नर का क्रिकेट करियर
उनके क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वॉर्नर ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 112 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 8786 रन बनाए हैं, जिसमें 26 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं वनडे में 22 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 6932 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- 10 दिन में उतरा Ambati Rayudu के सिर से राजनीति का भूत, X प्लेटफार्म पर कहा पॉलिटिक्स को अलविदा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.