David Warner ने नए साल पर फैंस को दिया बड़ा झटका, टेस्ट के बाद अब वनडे से लिया संन्यास
David Warner Retirement: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज ने नए साल के मौके पर अपने फैंस को बड़ा झटका दिया. सोमवार को वॉर्नर (David Warner Retirement) ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. जी हां, दो बार के 50 ओवर वर्ल्ड कप चैंपियन डेविड वॉर्नर अब दोबारा ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे. वह फिलहाल अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, जिसका आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी क्रिकेट खेला है. ऐसे में आइए उनके वनडे क्रिकेट आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
JUST IN: David Warner confirms his ODI retirement at Sydney press conference | @LouisDBCameron #AUSvPAKhttps://t.co/VQJgMZbC51
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 1, 2024
डेविड वॉर्नर का वनडे रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 161 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 6932 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वॉर्नर की सर्वश्रेष्ठ पारी 179 रन रही है जो साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले वॉर्नर ने अफ्रीका के ही खिलाफ अपना पहला वनडे अर्धशतक भी लगाया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वनडे क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का विकल्प ढूंढना इतना आसान नहीं होगा.
Full transcript: Hear from David Warner ahead of the 112th and final Test of his stellar career 👇 #AUSvPAK https://t.co/BUthCpPoL9
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 1, 2024
विवादों से रहा है नाता
डेविड वॉर्नर का विवादों से पुराना नाता है. 2018 में साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया गया था. जिसमें वॉर्नर का नाम भी शामिल था. इस पूरे घटनाक्रम के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में वॉर्नर का कद घटने लगा. वॉर्नर पर दो साल का बैन भी लगाया गया था. खबर है कि वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वॉर्नर टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते नजर आएंगे.
David Warner bows out of ODI cricket a two-time World Cup winner and Australia's sixth-most prolific run scorer pic.twitter.com/LGn44T1UCL
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 1, 2024
ये भी पढ़ें- क्या आगामी 2024 के चुनाव में राजनीति में उतरेंगी Madhuri Dixit, एक्ट्रेस ने खुद दिया जवाब?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.