AUS vs PAK: आखिरी सीरीज में David Warner ने जड़ा सनसनीखेज शतक, पाक गेंदबाजों के उड़े होश
David Warner AUS vs PAK: पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां आज से दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो गई है. पहले टेस्ट (David Warner AUS vs PAK) में मेजबान टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. बता दें कि टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं. जहां उन्होंने अपने देश के लिए एक बड़ा कारनामा किया है. वॉर्नर ने सीरीज की शुरुआत शानदार शतक के साथ की. इस शतक के साथ ही सलामी बल्लेबाज ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. वार्नर ने शतकीय पारी में कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.
Oh What A Feeling #AUSvPAK pic.twitter.com/Csj44dnPf0
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर का शतक
डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया. अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे वॉर्नर शुरुआत से ही अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले महज 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 125 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया. वार्नर फिलहाल 100 रन (खबर लिखे जाने तक) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं Pratap Simha? जिसके विजिटर पास के जरिए संसद में घुसे हमलावर, जानें हमले पर सांसद ने क्या कहा
ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया ये रिकॉर्ड
अपनी इस पारी के दम पर वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 8,500 रन पूरे कर लिए हैं. वह इस आंकड़े को छूने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. वार्नर अब रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174), स्टीव वॉ (10,927), स्टीव स्मिथ (9,320), माइकल क्लार्क (8,643) और मैथ्यू हेडन (8,625) के बाद 8,500 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं. बता दें वॉर्नर बतौर ओपनिंग बल्लेबाज दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ हेडन हैं, जिन्होंने अपने सभी टेस्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं.
ये भी पढ़ें- Asim को मुस्लिम बताकर छोड़ भगवान की शरण में गईं Himanshi Khurana, फैंस बोले- इनका कोई धर्म नहीं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.