David Warner ने आखिरी टेस्ट में नन्हें फैन को तोहफा, दर्शकों ने खड़े होकर बजाई तालियां, देखें Video
David Warner AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner AUS vs PAK) की आखिरी टेस्ट सीरीज है. इस मैच की दूसरी पारी में भले ही डेविड वॉर्नर जल्दी आउट हो गए, लेकिन दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया. वॉर्नर ने भी सभी दर्शकों की ओर हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया. इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने मैदान से बाहर निकलते वक्त एक नन्हें फैन को खास तोहफा दिया.
वॉर्नर ने फैन को गिफ्ट किए ग्लव्स
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर डेविड वार्नर की यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट पारी थी. जिसके बाद जब वॉर्नर आउट होने के बाद मैदान से बाहर जा रहे थे तो उन्होंने स्टेडियम में मौजूद एक छोटे से फैन को अपने ग्लव्स गिफ्ट कर दिए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. डेविड वॉर्नर का यह वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वॉर्नर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए.
David Warner says goodbye to the MCG crowd.
– He gave his gloves to kids, a beautiful moment!pic.twitter.com/ZT8nPQ6i9i
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2023
ये भी पढ़ें- Congress Foundation Day पर Rahul Gandhi ने रैली को किया संबोधित, कहा- देश में चल रही है समानता की लड़ाई
ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पास 241 रनों की बढ़त हो गई है. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि मार्श अपने निशाने से चूक गए. मिचेल मार्श ने 96 रन की पारी खेली.
मार्श के अलावा स्टीव स्मिथ ने 50 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मीर हमजा ने 3-3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- पेशावर हाई कोर्ट से Imran Khan की पार्टी को बड़ी राहत, आगामी चुनाव से पहले PTI को मिला चुनाव चिन्ह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.