जेल की हवा झेलने वाले Gunathilaka की टीम में होगी वापसी, श्रीलंकाई बोर्ड ने हटाया बैन
Danushka Gunathilaka: श्रीलंका क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) पर लगे प्रतिबंध को हटाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. ये फैसला वर्ल्ड कप के बीच में लिया गया है. विश्व कप 2023 श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए कुछ खास नहीं जा रहा है और उन्हें इस टूर्नामेंट में अब तक तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल श्रीलंकाई टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है.
श्रीलंका बोर्ड ने जारी किया बयान
श्रीलंका क्रिकेट ने लिखा, ‘श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करना चाहता है कि बोर्ड द्वारा नियुक्त स्वतंत्र जांच समिति ने दनुष्का गुनाथिलका पर लगाए गए प्रतिबंध को पूरी तरह से हटाने की सिफारिश की है. समिति को ऑस्ट्रेलिया में दानुष्का गुनाथिलका के खिलाफ आपराधिक आरोपों के प्रभाव की जांच करने का काम सौंपा गया था. गुनाथिलका को नवंबर 2022 में न्यू साउथ वेल्स के जिला न्यायालय में दायर सभी आरोपों से बरी कर दिया गया और 3 अक्टूबर 2023 को श्रीलंका लौट आए. बता दें कि गुनाथिलाका को 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20ई विश्व कप के दौरान आरोप लगाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा उन पर यौन उत्पीड़न के चार आरोप भी लगाए गए थे, जिन्हें पहले ही हटा दिया गया था.
Danushka Gunathilaka has been cleared to resume his career having been suspended from all forms of cricket on charges of sexual assault in Sydney last Novemberhttps://t.co/9WrVyVShhA
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 18, 2023
ये भी पढ़ें- SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता
श्रीलंकाई टीम पहली जीत की तलाश में
श्रीलंका के मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो मौजूदा वनडे विश्व कप 2023 में टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तीन मैच खेलने के बाद श्रीलंका अभी तक एक भी गेम नहीं जीत पाई है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उनका अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ होगा और अब यह देखना दिलचस्प हो सकता है कि टीम अपने आगामी मैच में कैसा प्रदर्शन करती है.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.