Danish Kaneria on CAA: बीते शाम देश भर में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लागू कर दिया गया. गृह मंत्रालय ने देर शाम इसको लेकर अधिसूचना निकली. इस अधिसूचना के जारी होने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. तो वहीं कई लोग इसको लेकर भारत सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. विपक्ष एक और इसी असंवैधानिक और धर्म के नाम पर बाटने वाला कानून बता रहा है तो वहीं सरकार की ओर से इसे विदेशों में प्रताड़ित हो रहे अल्पसंख्यकों के लिए राहत बता रही है.
क्या बोले दानिश
अब इस मामले पर विदेशों से भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. दानिश ने इस कानून के लागू होने पर खुशी जाहिर की है. दानिश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ”अब पाकिस्तानी हिंदू खुली हवा में सांस ले पाएंगे.” उन्होंने आगे लिखा कि ”नागरिकता संशोधन अधिनियम को अधिसूचित करने के लिए नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी को धन्यवाद.”
ये भी पढ़ें:- क्या कैटरीना कैफ हैं प्रेगनेंट? जानिए एक्ट्रेस ने क्या खोले राज़
कानून लागू होने से क्या होगा
बता दें केंद्र सरकार ने ये अधिनियम साल 2019 में ही पारित कर दिए थे. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई है. बता दें इस कानून के लागू होते के साथ ही अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई और पारसी लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. लोकसभा में 9 दिसंबर 2019 को ये कानून पारित किया गया था जिसके बाद भारी मात्रा में विरोध प्रदर्शन भी देखें गए थे.
ये भी पढ़ें:- अर्जुन बिजलानी के सेहत से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने, एक्टर ने कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.