Danish Kaneria की नजरें विधानसभा चुनाव के नतीजों पर, कांग्रेस की करारी हार पर पूछा, पनौती कौन?

0

Danish Kaneria: भारत में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर देश की राजनीति में गरमाहट का माहौल है. तीनों राज्यों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत की खुशी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी देखी जा रही है. जी हां, 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. कनेरिया ने राहुल के पनौती वाले बयान को हथियार बनाया है.

दानिश कनेरिया ने पूछा पनौती कौन है?

चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती देख पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसका सीधा निशाना राहुल गांधी पर है. दानिश कनेरिया ने तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनते देख लिखा, पनौती कौन? उनके इस ट्वीट को अब विपक्षी पार्टियों पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है. अब उनके ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan में नहीं चला जादूगर Ashok Gehlot का जादू, राज्य में कांग्रेस की हार के ये हैं 5 बड़े कारण

राहुल ने कहा था पीएम को पनौती

दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का नाम लिए बिना उन्हें पनौती कहा. जिस पर ही दानिश कनेरिया ने उन्हें जवाब दिया. तीन राज्यों में चुनावों की बात करें तो बीजेपी आगे चल रही है. अब तक आ रहे रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगे चल रही है. इन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.

ये भी पढ़ें- Telangana चुनाव नतीजों में Congress बहुमत से आगे, KTR Rao ने स्वीकारी पार्टी की हार, विपक्ष को दी जीत की बधाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.