Danish Kaneria का छलका दर्द, बोले- धर्म परिवर्तन करता तो PAK टीम का कप्तान होता
Danish Kaneria: भारत में चल रहे विश्व कप पाकिस्तानी टीम बुरे दौर से गुजर रही है. जिसकी वजह पाकिस्तान क्रिकेट सुर्खियों में है. इसी दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीसीबी पर आरोप लगाते हुए पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा कि ये दोस्ती-यारी पर बनाई गई टीम है. उन्होंने कहा कि मेरी टीम के किसी सदस्य ने मुझे सपोर्ट नहीं किया. वहीं भारतीय टीम में सबसे पहले टीम का साथ दिया जाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास नमाज पढ़ने को लेकर फोन आते थे.
पाकिस्तान और भारतीय खिलाड़ियों में बहुत बड़ा फर्क
एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में दानिश कानेरिया ने कहा कि खिलाड़ी भारत में भी पूजा करते हैं. जहां विराट -रोहित पूजा करते हैं वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज नमाज भी पढ़ते होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम कभी इनकी तरह दिखावा नहीं किया करते हैं. भारतीय टीम के खिलाडी कभी भी मैदान पर नमाज पढ़ते या पुजा करते नहीं दिखे. दानिश कनेरिया ने बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान के कोच कहते है कि दिल-दिल पाकिस्तान नारा नहीं बजा, जय श्री राम का नारा बजा. पहले तो मैं इन्हें बता देता हूं कि जय श्री राम एक ग्रीटिंग है, वह वेलकम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल
पाकिस्तान में हिंदुओ के लिए उठाता रहूंगा आवाज- दानिश कनेरिया
समाचार चैनल को साक्षात्कार के दौरान पूर्व पाक स्पिनर ने कहा कि पाकिस्तान में जो हो रहा है वह रिपोर्ट तक नहीं हुआ, मैं उसके खिलाफ अवाज उठाएंगा. मैं एक सनातनी हूं और हिंदू समुदाय के लिए आवाज उठाउंगा. मैं चाहूंगा कि भारत का हर नागरिक और मीडिया ये आवाज उठाए. इसके साथ ही कनेरिया ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई से अपील की है कि बैन को हटवाने में मदद करें. दानिश ने कहा कि प्रभु की कृपा से मेरा करियर अच्छा जा रहा था. मुझे इंजमाम उल-हक और शोएब अख्तर ने बहुत सपोर्ट किया है. परंतु शाहिद अफरीदी ने मुझे बहुत सताया है. मेरे साथ खाना नहीं खाते थे, इतना ही नहीं धर्म परिवर्तन तक की बात करते थे. मेरा धर्म मेरे लिए सब-कुछ है.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu के राज्यपाल के राजभवन पर पेट्रोल बम से हमला, BJP ने DMK पर लगाया आरोप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.