Danish Ali ने PM Modi को लिखा पत्र, Ramesh Bidhuri पर की कार्रवाई की मांग

0

Danish Ali Letter To PM: संसद के विशेष सत्र के दौरान बसपा सांसद दानिश अली पर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने आपत्तिजनक बयान दिया था. अब इस मामले पर सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बसपा संसद ने आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि सांसद दानिश अली ने अपने सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग पत्र में की है. वहीं उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पीएम मोदी को पत्र लिखने की जानकारी शेयर की है. बता दें कि दानिश अली ने पत्र की कॉपी शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा कि दुनिया देख रही है… आप इस बार भी खामोश हैं!

मामला को एक सप्ताह हो गए परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बसपा संसद दानिश अली ने लिखा कि आज आठ दिन हो गए परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मैं जिस सदन का सदस्य हूं, उसके नेता नरेंद्र मोदी जी को एक खत मैंने आज लिखा है. उन्होंने आगे लिखा कि उनकी जिम्मेदारी बनती है कि कोई भी सदस्य किसी को अपमान जनक कुछ ना कहें. प्रधानमंत्री जी तीन दिन पहले ही सदन के सदस्यों को आचरण की बात की थी. वहीं उनके बोलने के ठीक 3 दिन बाद यानी 21 सितंबर को जो हुआ हम सभी जानते हैं.

ये भी पढ़ें- Maneka Gandhi पर ISKCON का तगड़ा पलटवार, BJP सांसद को भेजा 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस

पीएम मोदी की चुप्पी अभी तक नहीं टूटी- दानिश

बता दें कि बसपा सांसद ने कहा कि G20 के नाम पर हमने वसुधैव कुटुंबकम की बात की, परंतु बापू के देश में जो लिंचिंग की घटना हो रही है. उससे पूरा विश्व को हम क्या मैसेज दे रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी अभी तक नहीं टूटी है. उन्होंने आगे कहा कि मन की बात में भी उन्होंने इस मामले का संज्ञान नहीं लिया, दोषी को अगर जाने दिया जाता है तो यह सदन के लिए सबसे बड़ी बेइज्जती की बात है.

ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन और पंजाब Congress विधायक के अरेस्ट पर बोले Kejriwal, कहा- AAP विपक्षी गठबंधन के साथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.