Rahul Gandhi से ‘दोस्ती’ निभाने न्याय यात्रा में पहुंचे Danish Ali, बोले- मेरे पास सिर्फ दो विकल्प…
Danish Ali-Rahul Gandhi: बहुजन समाज पार्टी से पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित हुए लोकसभा सांसद दानिश अली की कांग्रेस से नजदीकियां काफी बढ़ रही हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने सांसद दानिश अली रविवार (14 जनवरी) को मणिपुर पहुंचे. इसकी जानकारी लोकसभा सांसद दानिश ने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट साझा कर दी हैं. दरअसल, उन्होंने अपने पोस्ट में राहुल गांधी के साथ की दो तस्वीरें साझा की. बता दें कि संसद के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था.
मेरे पास सिर्फ दो विकल्प- दानिश अली
बसपा से निलंबित सांसद दानिश अली ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि आज मैंने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने का निर्णय लिया है. यह मेरे लिए बेहद ही खास और अहम पल हैं. मैंने काफी आत्ममंथन के बाद ही यह फैसला लिया है और आखिर में इस नतीजे पर पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि आज देश में जो मौजूदा हालात और माहौल बना है, उसमें मेरे पास दो विकल्प थे. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अगर वह इस यात्रा से नहीं जुड़ेंगे तो वह एक राजनेता के रूप में अपनी ड्यूटी को सही तरह से नहीं निभा पाएंगे.
Either to accept the status quo and ignore the exploitation of Dalits, backwards, tribals, minorities and other marginalised and poor sections, or to launch an all-out campaign against this atmosphere of fear, hate, exploitation and the deepening divide in the country. 2/7
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) January 14, 2024
आत्मसम्मान के यात्रा से जुड़ा- दानिश अली
उन्होंने आगे लिखा कि मेरे पास दो विकल्प थे उनमें एक तो यथास्थिति को स्वीकार करना और दूसरा दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और गरीब वर्गों के शोषण को नजरअंदाज करने से लेकर देश में फूट डालो, को लेकर बने वातावरण के खिलाफ चौतरफा अभियान शुरू करने का रहा. मेरी अंतरात्मा ने मुझे दूसरा विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया और मैं इस राहुल गांधी के अभियान के साथ शामिल हुआ.
ये भी पढ़ें- Baba Ramdev ने अपने बयान पर विवाद के बाद दी सफाई, बोले- OBC नहीं, Owaisi को लेकर कही थी…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.